🚀एयरटेल कैसे इंडिया में बेस्ट परफॉर्मेंस देता है, और इसका 3 Month का बेस्ट प्लान कौन सा सही है?

भारत में टेलीकॉम सेक्टर की दुनिया बहुत ही तेजी से बढ़ रही है। और हर यूजर यही चाहता है कि उसे बढ़िया नेटवर्क,तेज इंटरनेट स्पीड, भरोसेमंद सर्विस, कम कॉल ड्रॉप मिले।इसलिए जब बात बहुत ही भरोसेमंद टेलीकॉम कंपनी की आती है, तो भारतीय एयरटेल का नाम सबसे आगे मिलता है।इस ब्लॉग में हम भारतीय एयरटेल के बारे में विस्तार से जानेंगे कि वह कैसे इतना बेस्ट परफॉर्मेंस,नेटवर्क ताकत और इंटरनेट स्पीड तथा कस्टमर सपोर्ट कितना मजबूत है। और इसके 3 महीने ( 84 दिन)का बेस्ट रिचार्ज कौन सा सही है।

📱भारतीय एयरटेल क्या है जानिए?

भारतीय एयरटेल लिमिटेड कंपनी भारत की सबसे पुरानी और भरोसेमंद टेलीकॉम कंपनी है। इसकी स्थापना जो है वह 1950 में हुई थी। यह कंपनी आज के समय में 2G, 4G, 5G नेटवर्क, प्रीपेड और पोस्टपेड सिम, ब्राॅडबैंड(Airtel Xstream), डीटीएच(Airtel Digital TV),OTT और बैंकिंग जैसी बहुत सी सेवाए‌‌‍‍‍ॅं देती है। भारतीय एयरटेल भारत के साथ-साथ 18+ देशों में अपनी सेवाएँ देता हैं। तथा यह कंपनी अपना एक एयरटेल पेमेंट बैंक भी चलती है।

🌐एयरटेल भारत में आखिरकार बेस्ट परफॉर्मेंस कैसे दे पता है?

1. मजबूत नेटवर्क कवरेज एयरटेल का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट यह है, कि इसका वाइड नेटवर्क कवरेज बहुत ही अच्छा है।शहरों में मजबूत 4G/5G नेटवर्क,गाँव और कस्बों तक अच्छी नेटवर्क पहुंच और हाईवे और दूरदराज इलाकों में भी बेहतर सिग्नलयही वजह है, कि एयरटेल का नेटवर्क में अक्सर कम कॉल ड्रॉप देखने को मिलता है।

2. तेज इंटरनेट स्पीड एयरटेल की इंटरनेट स्पीड भारत में बहुत ही जबरदस्त देखने को मिलती है।4G नेटवर्क पर स्टेबल स्पीड,5G नेटवर्क पर अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट,वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन क्लास, गेमिंग के लिए शानदार,कई स्पीड टेस्ट रिपोर्ट्स में तो एयरटेल को भारत का सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क बताया गया है।

3. 5G नेटवर्क में तेजी से विस्तार एयरटेल ने भारत में बहुत तेजी से 5G Plus सर्विस शुरू की है।बिना अतिरिक्त चार्ज के 5G डेटा,लो लेटेंसी (Gaming और Video Call के लिए बेस्ट) भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क और अगर आपके पास 5G मोबाइल है, तो एयरटेल आपको लंबी अवधि में बेहतर अनुभव देता है।

4. कॉल क्वालिटी और कम कॉल ड्रॉप,एयरटेल की कॉल क्वालिटी:HD Voice Calling,साफ आवाज,कम नेटवर्क फ्लक्चुएशन ग्रामीण इलाकों में भी एयरटेल की कॉल क्वालिटी दूसरी कंपनियों से बेहतर मानी जाती है।

5. कस्टमर सपोर्ट और ऐप सर्विस एयरटेल का Airtel Thanks App यूज़र्स के लिए काफी उपयोगी है,रिचार्ज और बिल पेमेंट,डेटा यूसेज ट्रैक,कस्टमर केयर चैट,ऑफर्स और रिवॉर्डकस्टमर सपोर्ट के मामले में एयरटेल, कई बार Jio और Vi से आगे माना जाता है।

💰एयरटेल के प्लान क्यों थोड़े महंगे होते हैं?

बहुत बार सुनने में आता है, कि एयरटेल के प्लान काफी महंगे होते हैं ,इसके पीछे की वजह बेहतर नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर तेज स्पीड इंटरनेट स्टेबल सर्विस तथा प्रीमियम यूजर एक्सपीरियंस इत्यादि होता है। इसलिए इसका नेटवर्क हमको थोड़ा अच्छा मिलता है, और इसके प्लान मे थोड़े से ज्यादा पैसे लगते हैं। बात साफ है, कि आप जितना अच्छा पैसा लगाते हो आपको क्वालिटी उतनी ही बेहतर मिलती है।

📆एयरटेल का 3 Month (84 Days) वाला प्लान कौन-सा सही है?

अब बात यह आती है, कि एयरटेल का सबसे बेस्ट प्लान कौन है, तथा 3 महीने के लिए सबसे अच्छा प्लान कौन सा आपके लिए सही रहेगा नीचे हम 84 डेज वाले प्लान के बारे में डिस्कस करेंगे।

💸🔹 Airtel ₹799 Plan (84 Days)84 दिन (3 महीने ) डेटा: 1.5GB प्रतिदिन कॉलिंग, अनलिमिटेड (All Network) SMS: 100 SMS/Day इसके साथ आपको यह सब एक्सेस देखने को मिलेंगे देखने को Airtel ,Xstream App Access, Wynk Music ,Free Free Hello Tunes यह वाला प्लान सभी के लिए बेस्ट होता है, तथा जो सोशल मीडिया, यूट्यूब व्हाट्सएप, ऑफिस और ऑनलाइन क्लास लेते हैं, उनके लिए अच्छा है।

📺🔹 Airtel ₹859 Plan (84 Days) 84 Days डेटा 2GB प्रतिदिन अनलिमिटेड कॉलिंग,100 SMS/Day ,OTT बेनिफिट Disney+ Hotstar Mobile (Limited Period) इसके साथ यह फ्री दिया जाता है।Airtel Xstream Wynk Music तथा यह प्लान उन लोगो के लिए बेस्ट है, जो ज्यादा डाटा use करते हैं ,तथा ott और वीडियो स्ट्रीमिंग पसंद करते हैं।

🔥🔹 Airtel ₹1199 Plan (84 Days)84 Days डेटा 2.5GB/Day ,अनलिमिटेड कॉलिंग,100 SMS/Day ,OTT और एक्स्ट्रा बेनिफिट: Amazon Prime (Limited),Disney+ Hotstar,Airtel Xstream,Wynk Music यह डाटा ज्यादा देता है। उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो डाटा ज्यादा use करते हैं, तथा घर पर ही रहकर वर्क करते हैं।

अब अगर बात किया जाए कि कौन सा प्लान आपके लिए अच्छा है, तो मेरे हिसाब से 3 month वाला प्लान 799 प्लेन सस्ता पड़ेगा बट उन लोगों के लिए है, जो थोड़ा बहुत डाटा उसे करते हैं ,लेकिन जो हैवी डाटा उसे करते हैं, उन लोगों के लिए other प्लान बेस्ट रहेगा।

✅एयरटेल सिम किसे लेनी चाहिए? 🤔और किसके लिए सही नहीं है?

एयरटेल सिम उन लोगों के लिए सही है, जो की एक मजबूत नेटवर्क चाहते हैं, जिनको नेट चलाते वक्त किसी भी साइट हो या वीडियो या सोशल मीडिया कुछ भी हो उसे पर दिक्कत ना होती हो तथा कॉल क्वालिटी आपके लिए जरूरी है, तो वह भी बेस्ट होनी चाहिए इंटरनेट स्पीड से समझौता नहीं करना चाहिए तथा जो लोग एयरटेल सिम उसे कर रहे हैं।

वह एयरटेल को अच्छी तरह समझते हैं, कि इसकी सर्विस कितनी बेस्ट होती है। उसके बाद देखते हैं, हम की एयरटेल सिम उन लोगों के लिए सही नहीं हो सकती जो बहुत सस्ता प्लान उसे करते हैं। केवल कॉलिंग यूजर हैं ,तथा नेटवर्क से ज्यादा उनको फर्क नहीं पड़ता हो तो other सिम आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है।

📝निष्कर्ष सच में Best Network है?

एयरटेल इंडिया में बेस्ट सर्विसेज इसलिए दे पता है, क्योंकि इसका कस्टमर सपोर्ट बहुत ही मजबूत होता है, तथा इसकी नेटवर्क क्वालिटी, इंटरनेट स्पीड, कॉलिंग, सेलिब्रिटी और भी बहुत कुछ अच्छा रहता है।अगर आप 3 महीने का सही प्लान ढूंढ रहे हैं, तो ₹799 वाला एयरटेल प्लान सबसे अच्छा और भरोसेमंद विकल्प है।यह प्लान कीमत, डेटा और परफॉर्मेंस तीनों का बेहतरीन बैलेंस देता है।

अगर आप चाहते हैं, कि एयरटेल के में आदर्श प्लान भी देखूं तो मैं अपने ब्लॉक में बीच में उसका लिंक दे दूंगा आप वहां से भी जाकर चेक आउट कर सकते हैं ,तथा others plan की भी जानकारी देख सकते हैं। इस लेख में उपयोग की गई सभी छवियां केवल उदाहरण के लिए हैं।मैंने जितना हो सके 3 महीने वाले प्लेन का आपके लिए जो सही विकल्प है। उसको बताया है ,आप स्टेप बाय स्टेप पूरा देखकर आप पूरी जानकारी ले सकते हैं ।