🚀भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर जानिए कीमत, रेंज और फीचर्स की पूरी सच्चाई

आज के समय में पेट्रोल की बढ़ती कीमतें और प्रदूषण की समस्या को देखते हुए इलेक्ट्रिक बाइक की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। आमतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर आज के समय में आम लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है, जैसे कि उसमें कम खर्च तथा मेंटेनेंस की काम समस्या तथा पर्यावरण के अनुकूल होने की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर भविष्य की एक मूलभूत साधन बनता जा रहा है।

हम इस आर्टिकल में विस्तृत रूप से जानेंगे कि भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत रेंज तथा फीचर उसके फायदे क्या है। और नुकसान क्या होगा तथा सरकारी सब्सिडी पर खरीद कैसे जाता है, और खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यह सब सारी बातें हम जानेंगे।

🔋इलेक्ट्रिक स्कूटर होता क्या है जानिए?

इलेक्ट्रिक स्कूटर दो पहियों से चलने वाला वाहन होता है, जो पेट्रोल या डीजल की बजाय बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर से चलता है। इसमें लिथियम, मिल लेड एसिड बैटरी लगी होती है ,जिसे चार्ज करके पुनः दोबारा use में लिया जाता है।

📈भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती दिलचस्पी लोगो में।

हमारी सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए लगातार नहीं योजनाएं और सब्सिडी देती आ रहे हैं ,जिसके कारण स्कूटर की कीमतें पहले से घटी हुई हैं। अब जैसे कि इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है, लोग पेट्रोल खर्च से बच रहे हैं।आज Ola, Ather, TVS, Bajaj, Hero, Okinawa जैसी कंपनियाँ बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर नई-नई डिजाइनों में लॉन्च कर रहा है। जिससे लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर ऑटोमेटिक आकर्षित होते जा रहे हैं। और उसमें अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

💰भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अनुमानित

अगर आज के समय में बात किया जाए तो भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मुख्य रूप से ₹70,000 से ₹1,60,000 (सब्सिडी के बाद) के बीच होती है। तथा यह जो कीमत नीचे दी जा रहे हैं ,वह हर एक राज की डिफरेंट होती है ।और वह RTO पर निर्भर करता है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉड अनुमानित कीमत

मॉडल। कीमत

Ola S1 Air ₹85,000 – ₹90,000

Ola S1 Pro ₹1,30,000

Ather 450X ₹1,40,000 – ₹1,50,000

TVS iQube ₹1,05,000 – ₹1,25,000

Bajaj Chetak EV ₹1,20,000 – ₹1,35,000

Hero Vida V1 ₹1,20,000 – ₹1,45,000

🛒इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन कैसे खरीदें।

ऑनलाइन इसको खरीदने के लिए आप फ्लिपकार्ट अमेजॉन की वेबसाइट पर भी ट्राई कर सकते हैं ,या इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर वहां से आप खरीद सकते हैं।

📏इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज एक चार्ज में कितनी दूरी तय करेगी?

अब हम जैसे स्कूटर खरीदने जाते हैं, तो कुछ हमें जरूरी सवालों का ध्यान रखना होता है, जिससे कि वह एक जांच पर कितनी दूर जा सकती है। तथा उसे इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज

🛵 लो रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर (60–80 KM)

🛵⚡ मिड रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर (90–120 KM)

🛵🔥 हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर (130–180 KM)

मॉडल रेंज ( K M)

Ola S1 Pro 170–180KM

Ather 450X 140–150KM

TVS iQube 100–120 KM

Bajaj Chetak 95–110 KM

Hero Vida V1 120–165 KM

⚙️इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुख्य फीचर्स और क्या कुछ अलग डिजाइन हैं।

1. बैटरी और मोटर इसमें आपको लिथियम बैटरी हाई परफॉर्मेंस बीएलडीसी मोटर लंबी बैटरी लाइफ 5 से 7 साल इत्यादि मिलेगा।

2. चार्जिंग टाइम नॉर्मल चार्जिंग चार्ज 6 घंटे फास्ट चार्जिंग 5 से 3 घंटे दिया है।

3. सेफ्टी फीचर्स इसमें आपको डिस्क ब्रेक CBS / ABSरिजर्व मोड एंट्री टेस्ट अलार्म आदित्य दिया जाता है।

🪙इलेक्ट्रिक स्कूटर के फायदे तथा स्कूटर के नुकसान क्या है?

✅1 फायदा

अब फायदे की बात किया जाए तो पेट्रोल का खर्च एकदम 0 होता है, तथा इसमें मेंटेनेंस भी बहुत कम ही लगता है।और इससे हमारा पर्यावरण भी दूषित नहीं होता तथा उन पेट्रोल वाली मोटर साइकिलों में डीजल से हमारा पर्यावरण अत्यधिक दूषित होता है, और यह जब चलती है ,तो इसमें साउंड बहुत ही काम होता है।तथा यह सरकारी सब्सिडी पर भी उपलब्ध होती है। और शहर के ट्रैफिक में आसान तरीके से ड्राइविंग भी की जा सकती है।

❌2 नुकसान

इसमें नुकसान हो सकता है, कि जहां आप रुके आपको वहां पर चार्ज करना पड़ता है,इसके चार्जिंग स्टेशन हर जगह उपलब्ध नहीं होते तथा लंबी दूरी के लिए कम उपयुक्त होती है। तथा इसकी बैटरी रिप्लेसमेंट भी महंगी पड़ती है, तथा यह तेज चलने पर इसकी स्पीड पर असर पड़ता है, और स्पीड धीमी हो जाती है।

🏛️इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सरकार द्वारा कितनी सब्सिडी है , जाने।

भारत सरकार के तहत योजना इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सब्सिडी देती है इसके अलावा अलग-अलग राज्य अपने हिसाब से सब्सिडी देते हैं। अब सब्सिडी का फायदा जैसे की 10000 से 25000 तक की छूट तथा टूल टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस इत्यादि टैक्स लगते हैं।

📝इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सबसे पहले आपको यह तय करना है, कि मेरी स्कूटर चलाने की दूरी कितनी है। तथा चार्जिंग सुविधा है, या नहीं उसको जरूर देखना ना भूले बैटरी गारंटी जरूर देखें सर्विस सेंटर उसका नजदीक में हो सब्सिडी का लाभ मिल रहा है या नहीं अन्य चीज जरूर देखें।

👨‍👩‍👧‍👦किसके लिए सही है? यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जानिए।

यह स्कूटर उन लोगों के लिए है,जिनका घर नजदीक है, तथा ऑफिस करीब होता है। तथा उन बच्चों के लिए है, जो डेली स्कूल आते जाते हैं, वह भी उन पर डिपेंड करता है कि वह 18 साल के हो तथा वह डिलीवरी बाय जो कुछ दूरी पर घूम कर पार्सल डिलीवरी करता है ।तथा कम दूरी पर सवारी को यहां वहां ले जाने वाले लोगों के लिए यह स्कूटर है।और इत्यादि कामों में इसका उपयोग किया जाता है।

🔮भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का भविष्य क्या होगा?

पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमत को देखते हुए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले भविष्य में इसका स्थान ले सकती है। तथा कई बड़ी-बड़ी कंपनियां है, इसको बनाने के लिए टेंडर भी ले लिया है,और ग्राहक को देखते हुए इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

🧾निष्कर्ष (Conclusion)

अगर बात किया जाए भारत की तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत रेंज तथा फीचर इसके फायदे आपके लिए एक आरामदायक सवारी देती है।तथा इसका मेंटेनेंस भी बहुत काम आता है, इससे आम लोगों की खर्चे पर कम असर पड़ेगा। तथा यह स्कूटर बारिश के मौसम में भी चल सकती है बिना खराब हुई। मैंने इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी स्टेप बाय स्टेप आपके ऊपर गाइडलाइन दे दिया है। जिससे आप उसको खरीदते समय भी किन-किन बातों का ध्यान रखना है । ऊपर देख सकते हैं।