📌परिचय
हम भारत के आज के समय में अगर देखते हैं। तो सिलाई मशीन सिर्फ हम घर के कपड़े ही चलने के उपयोग में नहीं लाते हैं, बल्कि बल्कि घर बैठे एक रोजगार शुरू कर सकते हैं। छोटे बिजनेस और आत्मनिर्भर का एक बड़ा साधन भी बन चुका है,
अब चाहे घर की औरतों को कपड़े सिलने हो दर्जी हो अगर नया काम शुरू करना चाहते हो अपने घर गांव में ही तो सही सिलाई मशीन चुना बहुत जरूरी हो जाता है। आज हम इस ब्लॉक में जानेंगे सिलाई मशीन की कीमतें इसके फीचर टॉप ब्रांडिंग फायदे नुकसान और ईमानदार रिव्यू आदि हम इस ब्लॉक में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
🪡सिलाई मशीन क्या होती है? (What is Sewing Machine)
सिलाई मशीन एक ऐसा यांत्रिक या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होता है ,जिसकी मदद से हम कपड़ों को अपनी साइज के अनुसार अलग-अलग टुकड़ों में काटकर उसे जोड़ने हैं, और फिर फैब्रिक को धागे से जोड़ा जाता है। पहले किस समय में यह पूरी तरह से मैन्युअल होती थी,लेकिन आज की समय में उद्योग को देती हुई ,या इलेक्ट्रिक और कंप्यूटराइज मशीन के रूप में इस निर्माण किया गया।
⚙️सिलाई मशीन कितने प्रकार की होती हैं।(Types of Sewing Machine)
1. मैन्युअल सिलाई मशीन –
मैन्युअल सिलाई मशीन हाथ से चलाई जाती है, बिजली की जरूरत नहीं पड़ती तथा यह कम कीमत में उपलब्ध रहती है। और गांव घरेलू उद्योग के लिए सबसे बेस्ट मानी जाती है।
2. इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन –
अब इलेक्ट्रिक मोटर की बात करें तो इलेक्ट्रिक मोटर समय की बचत को लेकर काम तेज और आसान करती है, तथा यह घरेलू और प्रोफेशनल दोनों के लिए उपयोगी रहता है इलेक्ट्रिक मशीन मोटर से चलती है।
3. कम्प्यूटराइज सिलाई मशीन –
यह कंप्यूटराइज मशीन फैशन डिजाइनिंग और बिजनेस के लिए सबसे बेस्ट है, या ऑटो स्पीड पैनल होता है। इसमें डिजिटल कंट्रोल रहता है, तथा या थोड़ी महंगी होती है ।लेकिन हम इसे एडवांस रूप में उद्योग के रूप में ज्यादा था उसे कर सकते हैं।
💰सिलाई मशीन के दाम जाने?(Sewing Machine Price in India)
💸 मैनुअल सिलाई मशीन की कीमत
₹2,500 से ₹6,000 तक
⚡ इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन की कीमत
₹6,000 से ₹15,000 तक
💻 कम्प्यूटराइज्ड सिलाई मशीन की कीमत
₹15,000 से ₹50,000+ तक
📝 नोट: कीमतें समय और ऑफर के अनुसार बदल सकती हैं।
⭐ सिलाई मशीन की मुख्य विशेषताएं क्या-क्या है।
1. सिलाई मशीन में सीधे ज़िगज़ैग और डेकोरेटिव स्विच का विकल्प होना चाहिए
2. इलेक्ट्रिक मशीन में मजबूत मोटर तेज और स्मूथ सिलाई देती है1
3. ऑटो बॉबिन वाइंडिंग समय बचाती है।
4. स्पीड कंट्रोल करने में मदद करता है।
5. नीडल एडजस्टमेंट अलग-अलग कपड़ों के लिए जरूरी फीचर।
6. लाइट सुविधा कम रोशनी में भी सिलाई आसान।
🏠 घर में उपयोग के लिए बेस्ट सिलाई मशीन कौन सी होती है।
अगर हम जैसे घरेलू काम के लिए अगर मशीन लेना चाहते हैं तो हल्की मशीन होना चाहिए कम सोर्स होना चाहिए बिजली खपत काम होना चाहिए आसानी से उसे चला सके हम।
जैसे ब्रांड:
१ Usha -भरोसेमंद भारतीय ब्रांड
२ Singer -अंतरराष्ट्रीय ब्रांड
३ Brother-कम्प्यूटराइज्ड मशीन के लिए फेमस
४ Jack / Juki-इंडस्ट्रियल उपयोग
🛒सिलाई मशीन खरीदते समय ध्यान देने वाली बातें?
सिलाई मशीन खरीदने टाइम आपको उसका उद्देश्य होना चाहिए, घर या बिजनेस के लिए ले रहे हो, अपना बजट देख ले, तथा मशीन का वजन चेक, करें वारंटी, सर्विस सेंटर उपलब्ध, हो तथा उसकी स्पेयर पार्ट्स आराम से मिल जाए। मैं आपको रिकमेंड करता हूं,
कि आप अपने नजदीकी स्टोर से ही खरीदे जिससे कि आगे चलकर मशीन में किसी भी प्रकार की समस्या होती है ।तो आपको रिटर्न में भी कोई दिक्कत नहीं होगा क्योंकि वह आपके नजदीक होगा और मशीन बाय करते टाइम आप एक पर्ची लेना ना भूले मशीन की जिससे कि रिटर्न पॉलिसी में आसानी हो ।

✅सिलाई मशीन के फायदे किस प्रकार है ।Benefits of Sewing Machine)
सिलाई मशीन के अनेक फायदे हो सकते जैसे घर बैठकर कमाई कर सकते हैं। कपड़े सीकर ट्रेलर की दुकान खोलकर कपड़ों की मरम्मत में खर्च में भी कमी आती है, महिलाओं के लिए स्वरोजगार की सुविधा भी रहती है। फैशन या डिजाइन में आप जाना चाहते हैं, तो उसके लिए अच्छा रहता है। समय और मेहनत की बचत होती है।
❌सिलाई मशीन के नुकसान (Disadvantages)
सिलाई मशीनों में तो कम नुकसान होता है, बट जैसे इलेक्ट्रिक आप मशीन लेते हैं। या कंप्यूटराइज मशीन लेते हैं, तो उसमें जैसे कोई खराबी आ जाती है, तो उसकी रिपेयरिंग का चार्ज खर्च लगता है ज्यादा
🧾सिलाई मशीन रिव्यू (Honest Review)
⭐ मैनुअल सिलाई मशीन – सस्ती टिकाऊ होती है लेकिन समय ज्यादा लगता है।
⭐ इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन – तेज कम होता है, यूजर फ्रेंडली होती है, इसमें बिजली की जरूरत होती है।
⭐ कम्प्यूटराइज्ड सिलाई मशीन – एडवांस फीचर होता है, प्रोफेशनल रिजल्ट मिलता है, बट थोड़ा महंगा होता है।
🏁निष्कर्ष (Conclusion)
अगर हम भारत में बात करें तो सिलाई मशीन हर घर के लिए उपयोगी है, तथा सिलाई मशीन एक ऐसा उपकरण है। जो हमारे घर तथा रोजगार दोनों के लिए उपयोगी है, तथा आप इस मशीन को चुनते हैं तो आप अपना बजट देखकर और अपने उद्योग को देखते हुए आप मशीन का चयन कर सकते हैं,
अगर आप सिलाई मशीन खरीदने हैं ।तो यह आपके लिए लंबे समय तक कमाई का जरिया बन सकता है, अगर आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करते हैं। अच्छी तरह से तो आपको सिलाई मशीन बाय करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।
अगर बात किया जाए आधुनिक समय में तो इस टाइम पर हम एडवांस टेक्नोलॉजी की मशीन use करें इससे हम अपने उद्योग को अधिक तेजी से विकसित कर सकते हैं। तथा हम अपने जो छोटे-मोटे व्यापार है, उसको भी मतलब बढ़ा सकते हैं।तो हमारे भविष्य को देखते हुए हम उसे मशीन को बाय करें जो हमारे लिए सबसे एडवांस हो तथा टेक्नोलॉजी में भी ऊपर हो।